Menu
blogid : 8762 postid : 67

वक्त की मार…..

AKULAHTE...MERE MAN KI
AKULAHTE...MERE MAN KI
  • 25 Posts
  • 686 Comments

कुछ इस तरह जिंदगी गुजरी
मकसद कहीं गुम सा गया
चली थी जिन सपनों को जीने
वो सपने कहीं खो गए
जिंदगी को मुट्ठी में यूँ बांध लुंगी
मंजिले मकसूद तो यूँ ही  पालूंगी
जोश था, जुनून था
वक्त की रेत में
पता नहीं कहाँ ढक गए
अब तो दिन और रात की
बंधी हुयी सीमाएं है
समय की चक्की में हम भी अब पीस रहे
सीमाएं तोड़ डालने की जो जज्बे थे
वक्त की मिटटी में कहीं दब गए
उठ ख्ररे होने की
कोशिश फिर से अब तो करनी है
जब तक साँस है तो आस है
सपनो को ढूंड लाने का
अब तो फिर प्रयास है

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply